Loading...
अभी-अभी:

दमोहः कटनी रेल ट्रेक पर पटरियों पर आई चट्टान, टला बड़ा हादसा, रेल यातायात रहा प्रभावित

image

Dec 10, 2019

प्रशांत चौरसिया - दमोह कटनी रेल मार्ग पर एक बड़ा मामला सामने आया, जब पटरियों के नजदीक की पहाड़ियों की चट्टानें रेलवे ट्रेक पर आ गईं और इस वजह से तीन से चार घंटे तक  रेल यातायात बंद रहा। दरअसल ये किसी दुर्घटना की वजह से नहीं हुआ बल्कि पहाड़ी पर हो रही ब्लास्टिंग की वजह से ये सब हुआ। इस रेल ट्रेक पर तीसरी लाइन बिछाए जाने का काम चल रहा है और रतनगढ़ घटेरा के पास ठेकेदार ने चट्टान ब्लास्ट करने की परमीशन ली थी।

ट्रेनों की आवाजाही रोक कर समय दिया गया था ब्लास्ट के लिए

ट्रेनों की आवाजाही ना हो, इसके लिए रेलवे ने उस वक़्त 20 मिनिट का टाइम ब्लास्ट करने के लिए दिया, लेकिन ब्लास्ट के बाद पूरी चट्टान पटरियों पर आ गई और फिर हड़कंप मच गया। करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार ट्रेक को साफ़ किया गया। तब कहीं जाकर रेल यातायात शुरू हो पाया। रेलवे के अधिकारीयों के मुताबिक़ अभी पांच से छह महीने तक इसी तरह से चट्टानों को काटने का काम करना है और आगे इस तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए खास ध्यान रखा जाएगा।