Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः कृषि उपज मंडी में घटिया निर्माण के चलते हुए एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने दिए जांच के आदेश

image

Jun 10, 2019

सुरेश नागर- प्रशासन व अधिकारी एक ओर अच्छी सड़क, अच्छा पानी का दावा करती है,  वहीं दूसरी ओर इस प्रकार के मामले सामने आते हैं जो कि  शासन की योजनाओं को पलीता लगाने का काम करते हैं। मामला कृषि उपज मंडी नरसिंहगढ़ का है, जहां बगैर  फाउंडेशन  सीसी रोड का निर्माण कर दिया गया। यही नहीं आरसीसी रोड जो कि कंकरीट का बनाया था, एक माह के बीतते ही कंकरीट दिखने लगी। ऐसा लगता है कि ठेकेदार द्वारा लोकल सीमेंट व मिट्टी वाली रेत से घटिया निर्माण किया गया था।  ठेकेदार द्वारा सीसी रोड पर डामर से  लीपापोती कर दी गई।  कृषि उपज मंडी में भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इस प्रकार के कार्य ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से है होती

इस प्रकार के कार्य ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से होती है। शासन की योजनाओं में पलीता लगाए जाने का यह बड़ा मामला सामने आया है जिस पर एसडीएम नरसिंहगढ़ ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस संदर्भ में जब इंजीनियर से बात की गई तो इंजीनियर ने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि विभागीय इंजीनियर व ठेकेदार की मिलीभगत सामने आने का डर उन्हें सा रहा है।