Loading...
अभी-अभी:

एलपीजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

image

Jun 10, 2019

प्रशांत चौरसिया : दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लाक में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा हुआ जब एक मकान में रखा एल पी जी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते एक घर जलकर ख़ाक हो गया। इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। धनगौर में रहने वाले अशोक साहू का परिवार गहरी नींद में था की अचानक तेज आवाज हुई और जब उन्होंने देखा तो गैस सिलेंडर बिखरा पड़ा था और मकान से आग निकल रही थी। जान बचाते परिवार के लोग बाहर भागे और पूरे घर ने आग पकड़ ली।

घणाई बस्ती में बने इस घर में आग लगने से आसपास भी अफरातफरी मच गई और आस पड़ौस के लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की और फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन अशोक का घर पूरी तरह जल गया है। पीड़ित परिवार के  मुताबिक़ उसकी पूरी गृहस्थी के साथ कीमती जेवरात और नगद पैसे भी जलकर ख़ाक हो गए है वहीँ एक बड़ा हादसा होने से बच गया। तेंदूखेड़ा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।