Loading...
अभी-अभी:

दबोहः अनाज मंडी में एसडीएम लहार ने की छापामार कार्यवाही, मौके पर की गई तोल के यंत्रों की जांच

image

Dec 3, 2019

अर्पित गुप्ता - दबोह अनाज उपमंडी में चल रही अनिमितताओं के चलते लहार एसडीएम ओमनारायण सिंह ने सोमवार की शाम उपमंडी में छापामार कार्यवाही की। जिस दौरान उन्होंने मण्डी व्यापारियों की दुकानों की जांच की। जिनमें कामतानाथ ट्रेडर्स व अंकित ट्रेडर्स की दुकान पर किसानों की फसल की तोल के यंत्रों की जांच की गई। जिस दौरान उन्होंने मौके पर जाँच को आगे बढ़ाते हुए दोनों कम्पनियों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर कार्यवाही की।

अनिमितताओं के चलते उपमंडी प्रभारी को लगाई फटकार

उसी दौरान मंडी में नवी मापक यन्त्र न मिलने, मंडी व्यापारियों के इलेक्ट्रॉनिक कांटे का निरीक्षण न करने पर उपमंडी प्रभारी दबोह को अनिमितताओं के चलते फटकार लगाते हुए कहा कि मंडी में संचालित सभी दुकानों की जाँच समय-समय पर करें और अनिमितताये पाये जाने पर उन्हें नोटिस भी जारी करें। वहीं मंडी के बाहर बैठ कर अनाज खरीद रहे व्यापारियों की दुकानों पर कार्यवाही करे। इसी दौरान एसडीएम ने मंडी गेट के सामने संचालित खाद बीज की दुकान का निरीक्षण भी किया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीएम ओमनारायण सिंह, नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह, पटवारी रामसिंह मौजूद रहे।