Loading...
अभी-अभी:

उमरियाः अनाज की कालाबाजारी पर एसडीएम बांधवगढ़ ने की बड़ी कार्यवाई

image

May 11, 2019

दिनेश भट्ट- उमरिया जिले में नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्यान परिवहनकर्ता की मिली भगत से हो रही गरीबों के अनाज की कालाबाजारी। एसडीएम बांधवगढ़ ने की बड़ी कार्यवाई, जब्त किया गेंहू से भरे दो ट्रक। एसडीएम ने कहा, जांच के बाद होगी कड़ी कार्यवाई।

दरअसल मामला गेहूं के कालाबाजारी से जुड़ा है। उमरिया जिला मुख्यालय स्थित वेयर हाउस गोदाम में नव पदस्थ मैनेजर और प्रदाय योजना के ठेकेदार की मिली भगत से गेंहू की कालाबाजारी की जा रही थी। जहां मानपुर स्थित छपडोड़ कैप से गेंहू सीधे उचित मूल्य दुकानों के लिए लोड हुआ और ट्रक सही स्थान न पहुंचकर पहले ही माल की शिफ्टिंग दूसरे ट्रक में की जा रही थी। जिसकी सूचना एसडीएम बांधवगढ़ को लगी और साहब अपने टीम के साथ पहुंच कर दो ट्रकों को तुरंत जब्त कर लिया। वहीं जब नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक से मामले को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि यहाँ गेंहू न होने के कारण हमने मानपुर से गेंहूं बुलवाया है और डायरेक्ट दुकानों के नाम से बिल बना है।

एसडीएम द्वारा जब गेंहू के कागज मांगे गए तो ट्रक वाले कुछ भी नहीं दिखा सके

वहीँ इस सारे मामले की सूचना एसडीएम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा को मिलते ही वो तत्काल अपने तहसीलदार बांधवगढ़, नायब तहसीलदार और पटवारी को लेकर मौके पर पहुँच कार्यवाई शुरू कर दी। एसडीएम द्वारा जब गेंहू के कागज मांगे गए तो कुछ भी नहीं दिखा सके, जिस पर दो ट्रकों को जब्त कर वेयर हाउस के सुपुर्दगी में दे दिया गया।

अभी मामला संदिग्ध है, जांच चल रही

वहीं मामले में एसडीएम बांधवगढ़ नीलाम्बर मिश्रा का कहना है कि फोन पर हमको सूचना मिली थी मानपुर से गेंहू दुकानों के लिए चला था, लेकिन वेयर हाउस के गोदाम में एक ट्रक से दूसरे ट्रक में शिफ्टिंग चल रही है, जिसे लेकर मेरे द्वारा तहसीलदार और फ़ूड की टीम ने यहाँ छापामारी की है। अभी मामला संदिग्ध है, जांच चल रही है, दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। उसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

गेंहूं की कालाबाजारी जिम्मेदार अमला और ठेकेदार के मिली भगत से हो रहा

गौरतलब है कि एसडीएम की टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही और खड़े तीन ट्रक ठेकेदार और जिला प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा मौके से हटवा दिए गए। हालांकि मानपुर कैप से जानकारी लेने पर सभी ट्रकों की जानकारी मिल जायेगी। बहरहाल उचित मूल्य दुकानों के नाम से गेंहूं भेजा गया था, जिसकी कालाबाजारी जिम्मेदार अमला और ठेकेदार के मिली भगत से हो रहा था। अब देखना होगा कि दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाएगी।