Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पक्षियों और प्रकृति को बचाए, अपना आने वाला कल बचाएं

image

Mar 22, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर से युवा उड़ान फाउंडेशन पक्षियों को बचाने के लिए 20 जून 2019 तक   तीन महीने  पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। जिसके तहत हर उद्यानों और घरों में पानी के लिए सकोरे और दाने के लिए पुरानी प्लास्टिक बोतलों को रीयूज़ कर दाने के लिए पात्र बनाकर बांट रहे हैं। इस अभियान के तहत 51000 हजार सकोरे एवं इतनी ही प्लास्टिक बोतलों को रियूज़ कर दाने के लिए पात्र बनाएंगे। युवा उड़ान की इस पहल के साथ  सैकड़ों लोग और युवा आगे आ रहे हैं। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर जनजागृति का संदेश के साथ शपथ भी दिलवा रहे हैं।

युवा फाउंडेशन ने की पहल पक्षियों को बचाने की जद्दोजेहद

बढ़ते शहरीकरण ओर ओद्योगिककरण कि वजह से पेड़ पौधे लगातार कटते जा रहे हैं। आज इस भौतिकवादी और प्रगतिवादी युग के चलते हमने विकास के नाम पर पर्यावरण और प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिससे जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान की वजह से पक्षी विलुप्त होने की कगार पर हैं। आज वन कटते जा रहे हैं और नदिया सूखती जा रही हैं। रसायन का खोल हमारे भोजन में परोसा जा रहा है, जिससे मनुष्य के स्वास्थ्य के साथ ही पशु पक्षियों के भी जीवन चक्रण पर बुरा असर पड़ा है। इसी को लेकर गर्मी को देखते हुवे युवा फाउंडेशन ने यह पहल की है