Loading...
अभी-अभी:

चौकीदार के भरोसे चल रहा है अनुसूचित जाति छात्रावास, 50 बच्चों के लिये सिर्फ 17 बेड..

image

Dec 8, 2019

नरेंद्र शर्मा : माचलपुर के पोल खेड़ा रोड़ पर स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है। यह छात्रावास चौकीदार के भरोसे चल रहा है। यहां पर अधीक्षक दुलीचन्द मालवीय महीने में दो या तीन बार आते हैं। जब स्वराज एक्सप्रेस की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो वहां पर कई अनियमितताएं थी। जगह जगह कच्ची रोटियों का ढेर लगा हुआ था जो बच्चों ने तोड़ तोड़ कर फेंकी थी। इस छात्रावास में 50 बच्चे रजिस्टर्ड है, मगर जब वहां देखा तो 16 से 17 बच्चे मिले और कमरो में 17 बेड लगे हुए नजर आए। अब सोचने वाली बात है कि 50 बच्चे 17 बेड पर कैसे सोयेंगे। 

छात्रावास के अधीक्षक वहाँ पर मौजूद नहीं रहते हैं। वो राजगढ़ रहते हैं, जबकि नियमानुसार अधीक्षक को मुख्यालय पर ही रहना पड़ता है अब सोचने वाली बात है कि अगर रात को बच्चों के साथ कुछ अनहोनी हो जाय या फिर कोई बच्चा बीमार हो जाय तो उसका कोन जिम्मेदार रहेगा। छात्रावास में चोकीदार के अलावा कोई ओर नही रहता जबकि उपस्थित रजिस्टर में ओर भी नाम है जो इकट्ठे साइन करके वेतन लेते हैं। यह सब अधीक्षक की मिलीभगत से हो रहा है। यह जांच का विषय है।