Loading...
अभी-अभी:

रतलाम : कार पर से काली फिल्म उतारते समय महिला ने किया ऐसा प्रश्न कि यातायात डीएसपी भी संशय में पड़ गये...

image

Dec 8, 2019

अमित निगम : रतलाम में यातायात डीएसपी विलासराव वाघमारे के सामने उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक कार की ब्लैक फिल्म उतारते समय महिला ने चालानी कार्रवाई का विरोध करते हुए यात्रा डीएसपी के सामने एक प्रश्न रख दिया। प्रश्न यह था कि आप मेरा चालान क्यों काट रहे हैं, जाइए पहले उस दुकानदार का चालन काटिए जिसने इस कार पर काली फिल्म लगाई है। यात्रा डीएसपी इस प्रश्न पर निरुत्तर नजर आए और लोगों के जहन में दीवार फिल्म का मशहूर डायलॉग गूंज गया जब अमिताभ बच्चन शशि कपूर को कहते हैं कि भाई जाओ पहले उस व्यक्ति के साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पर चोर लिख दिया था।

पूरे मामले के अनुसार यातायात थाने के नजदीक यातायात डीएसपी अपने अमले के साथ आने जाने वाली गाड़ियों को चेक कर रहे थे और उनमें खामियां होने पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति जिसके कार के आगे के नंबर प्लेट टूटी थी। तथा कार के शीशों पर नियम विरुद्ध काली फिल्म भी चढ़ी हुई थी। युवक को जब रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी कार भगा कर ले गया। कुछ दूर जाकर उसे दिलबहार चौराहे पर पुलिस के जवानों ने रोका और वापस लेकर आए। जब चालानी कार्रवाई की जा रही थी तो पुरुष एवं महिला ने इसका जमकर विरोध किया और फिल्म निकालने पर तथा एक हजार रुपए का चालन काटने पर महिला ने डीएसपी से प्रश्न दाग दिया कि काली फिल्म का चालान काटना है तो पहले उस दुकानदार का चालन काटो जिसने इस गाड़ी पर काली फिल्म लगाई है। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस के द्वारा चालान काटा गया। बताया जा रहा है कि कार एमपी 45 सी 1515 झाबुआ के झकना वध निवासी रोहित बोरा की थी।