Loading...
अभी-अभी:

डिण्डौरीः सचिव की मनमानी, कागजों में पूरे कर दिये विकास कार्य

image

Jun 22, 2019

लखन बर्मन- डिण्डौरी जिले समनापुर जनपद पंचायत की दूरस्थ ग्राम पंचायत अजगर में सरपंच सचिव की मनमानी के चलते कागजों में विकास कार्य पूरे कर दिए गये हैं और जो धरातल में हैं, वो बिना उपयोग किये ही खंडहर हो रहे हैं। मजदूरों की मजदूरी भी लंबे समय से नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते सरपंच सचिव मनमानी कर रहे हैं। जांच करने अधिकारी तो आते हैं लेकिन वह भी उनसे मिलकर वापस चले जाते हैं। इस मामले पर जनपद सीईओ जिम्मेदारों पर कार्यवाही और रुके हुये कार्यो को पूरा करने की बात कह रहे हैं।

मटेरियल सप्लाई के नाम पर लाखों रूपये के फर्जी भुगतान

छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगी ग्राम पंचायत डिण्डौरी जिले की समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र की दूरस्थ ग्राम पंचायत है। पोषक ग्राम रजनी सरई शैला टोला है। इन गांवों में सरकार द्वारा विकास कार्य के लिये दिये गए लाखों रूपयों की बंदरबाट ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के साथ मटेरियल सप्लायर की है। इन दूरस्थ गांवों में अधिकारी भी कभी कभार ही दौरे पर आते हैं, शायद इसीलिये ग्राम पंचायत के कर्त्ता धर्ता बिना काम कराए ही मटेरियल सप्लाई के नाम पर लाखों रूपये के भुगतान कर देते है। अजगर टोला में बच्चों की पढ़ाई के लिये स्कूल का निर्माण कार्य 09 साल पहले शुरू किया गया था जो अब जर्जर हालत में पहुंच गया है।

दस लाख रुपये की सड़क कागज में ही बनकर तैयार हो गयी

मुख्य मार्ग से धनी राम के घर तक सीसी सड़क का निर्माण, पिछले सरपंच द्वारा लगभग सौ मीटर तक ही कराया गया। इसके बाद नव नियुक्त सरपंच के साथ मिलकर सचिव ने बिना काम कराए ही सड़क के नाम पर पूरे पैसे मटेरियल सप्लायर के नाम पर भुगतान कर दिया। जन भागीदारी मद से दस लाख रुपये की सड़क कागज में ही बनकर तैयार हो गयी। गांव के पंच छोटे लाल का कहना है कि न तो मजदूरों को मजदूरी मिली न काम पूरा हुआ। ग्राम सभा में बात करते हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। अधिकारियों से शिकायत करते है तो अधिकारी भी सपरंच सचिव से मिलकर चले जाते हैं। गांव में कई काम कागजों में ही बन गये हैं और जो धरातल में है वो अधूरे पड़े हैं।

इस मामले में जनपद सीईओ गौरव पुष्प का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है। तत्कालीन सचिव को ग्राम पंचायत से अलग कर दिया गया है। बर्खास्त करने का प्रस्ताव जिला पंचायत भेज दिया गया है। साथ ही गांव में निर्माण कार्य भी शुरू कराए जा रहे हैं।