Loading...
अभी-अभी:

सिहोर: नल जल योजना संचालित लेकिन पानी का कोई स्रोत नही

image

May 3, 2018

सिहोर की इछावर तहसील में जल संकट चरम पर पहुंच गया है क्षेत्र में पानी की फहले से ही कमी है और बारिश कम होने के कारण जल स्तर काफी नीचे पहुंच गया है जिससे कि इछावर छेत्र में जल संकट गहरा गया है।

कई पंचायतो में नल जल योजना संचालित हो रही है लेकिन पानी का कोई स्रोत नही होने के कारण नल जल योजना भी बंद पड़ी है जिससे कि लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कई गांवो में तो महिलाए बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर पानी लेने 2 से 3 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिन महिलाओं को तैरना भी नही आता है और ना ही बच्चो को तैरना आता है लेकिन इस ओर ना कोई अधिकारी और न ही कोई जनप्रीतिनिधि का ध्यान गया है लेकिन बड़ी बात यह है की जैसे ही गर्मी आती है सरकार लाखो रुपया जनता के हित के लिए देती है लेकिन वह पैसा जाता कहा है।