Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः पेट्रोल पंप के डीजल टैंक में कई लीटर पानी की मिलावट, शिकायत के बाद टैंक को किया गया सील

image

Sep 11, 2019

दीपेश साह – विदिशा सांची मार्ग पर बने सांची पेट्रोल पंप के डीजल टैंक में कई 100 लीटर पानी पाया गया है। एसडीएम ने एक ग्राहक की शिकायत पर टैंक को सील कर दिया और न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात कह रहे हैं। पीड़ित के मुताबिक उसने ₹1000 का डीजल अपनी गाड़ी में डलवाया था और फौरन ही गाड़ी बंद हो गई थी। हालांकि यह पूरी तरह जांच के बाद पता चल सकेगा कि मामला क्या है। पेट्रोल पंप पर पानी मिलाकर घालमेल करने का धंधा आज नया नहीं है। अनेकों पेट्रोल पंप द्वारा पानी मिलाकर ग्राहकों को ठगने का काम सामान्यतः देखने में आता रहा है।

डीजल टैंक में 600 लीटर पानी पाया गया

विदिशा सांची मार्ग पर बने एक सांची पेट्रोल पंप पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब एक ग्रामीण राजकुमार साहू ने अपने वाहन के लिए ₹1000 का डीजल डलवाया और गाड़ी थोड़ी देर चलने के बाद बंद हो गई। जब वह मेकेनिक को लेकर गया तो उसने पानी होने की जानकारी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने फौरन ही एसडीएम से की और एसडीएम ने पेट्रोल पंप पहुंचकर डीजल टैंक सील कर दिया। इसमें 600 लीटर पानी पाया गया है। यह खुद एसडीएम ने माना है। वहीं पेट्रोल पंप के मालिक सुनील पलोड़ यह कहती रहे कि बारिश की वजह से टैंक में पानी आ गया होगा जो भी हो जांच के बाद डीजल का डीजल और पानी का पानी हो जाएगा।