Loading...
अभी-अभी:

शहडोल : स्वच्छ भारत अभियान का निकाला जा रहा है जनाजा

image

Jun 17, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान पॉलीथिन पर प्रतिबंध की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर नगर में धड़ल्ले से पॉलीथिन का उपयोग हो रहा है नगर पालिका धनपुरी  द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में जमा कचरे में पॉलीथिन का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहता है जिसे नगर के बीचों बीच पालिका के बगल में खुलेआम पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा फेका जा रहा आलम यह है कि यहां दिनभर मवेशियों का जमघट लगा रहता है।

एक ओर जहा पालिका प्रशासन द्वारा नगर का कचरा साफ कर नगर को साफ स्वच्छ करने की कबायत कर रही तो वही दूसरी ओर वही कचरे को नगर के बीचों बीच पालिका के बगल में कचरा फेक रही इससे नगर दूषित हो रहा जिससे सड़ांध मचा है आस पास के लोगो का जीना दूभर है लोगो का कहना है कि वे पालिका द्वारा नगर के बीचों बीच फेके जा रहे कचरे से बीमार हो रहे है। 

मवेशियों की मौत के पीछे अफसरों के साथ ही लोग भी जिम्मेदार हैं एक तो नियमों को ताक पर रखकर पॉलीथीन की बिक्री की जा रही है अफसर न तो कोर्ट के आदेश का अनुपालन करा पा रहे हैं न ही सरकार के फरमान का दूसरी तरफ जो लोग पन्नी इस्तेमाल करते हैं वे बेहद गैर जिम्मेदार हैं मवेशी उसी पॉलीथीन को खाते हैं जिसमें कुछ खाद्य पदार्थ लगे होते हैं ऐसे में लोगों को चाहिए कि कम से कम पॉलीथीन को फेंकने से पहले खाद्य सामाग्री को निकाल दें ताकि मवेशी उसका सेवन न करें।