Loading...
अभी-अभी:

राजभवन में शास्त्रार्थ सभा 13 जनवरी को, आमजन को ऑनलाईन मिलेंगे प्रवेश-पत्र

image

Jan 7, 2020

भोपाल : राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में राजभवन में 13 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे शास्त्रार्थ सभा का आयोजन किया जाएगा। आमजन इस सभा में शामिल होने के लिए ऑनलाईन पंजीयन करवाकर प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। राजभवन की वेबसाईट पर पंजीयन शुरू कर दिया गया है।

सामाजिक बदलाव की प्राचीन परम्परा
राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि शास्त्रार्थ सभा में देश के प्रतिष्ठित विद्वजन और व्याकरणविद् न्याय, व्याकरण, ज्योतिष और साहित्य विषय पर शास्त्रार्थ करेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में शास्त्रार्थ विशिष्ट समन्वयकारिता का प्रतीक है। आयोजन में विरासत के पन्नों में छुपी सामाजिक बदलाव की प्राचीन परम्परा सजीव होगी।

राजभवन की वेब साइट पर कराना होगा पंजीयन
सचिव दुबे ने कहा कि शास्त्रार्थ सभा में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को राजभवन की वेब साइट www.governor.mp.gov.in पर पंजीयन कराना होगा। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर ही जनरेट होगा। राजभवन में प्रवेश के समय प्रवेश-पत्र प्रस्तुत करना होगा।