Loading...
अभी-अभी:

राज्यपाल के समक्ष हुआ ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म एम.ओ.यू.

image

Jan 7, 2020

भोपाल : राज्यपाल लालजी टंडन के समक्ष राजभवन में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के बीच डिजाइन डेव्लपमेंट एण्ड ऑपरेशन्स ऑफ इन्टीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम पर एमओयू पर आज हस्ताक्षर हुए। आरजीपीवी के कुलपति, प्रो. सुनील कुमार और एपीएस रीवा के कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के ई प्लेटफार्म इन्टेग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम की डिजाइन और संचालन की व्यवस्था आरजीपीवी, भोपाल करेगा। इस एम.ओ.यू. की अवधि 6 वर्ष की है। प्रोजेक्ट परिणामों के आधार पर इसे बढ़ाया भी जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली और विद्यार्थी हित से जुड़ी अनेक सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।