Loading...
अभी-अभी:

श्योपुर : आदिवासी बस्ती के नाम से मंजूर हुआ था नया ट्रांसफॉर्मर, बिजली कर्मचारियों ने रखवाया पर्सनल जगह पर...

image

Oct 24, 2019

हेमकुमार तिवारी : श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के गांव अगरा में हीरापुरा आदिवासी बस्ती के 60 घरों के लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है  जबकि आदिवासी बस्ती के नाम से नया ट्रांसफार्मर मंजूर हुआ था जहां ट्रांसफार्मर को बिजली कर्मचारियों ने पैसे ले देकर अन्य व्यक्ति की पर्सनल जगह पर रखवा दिया है जिसकी वजह से गरीब आदिवासियों के घरों में अंधेरा पसरा हुआ है।

बिजली कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को रखवाया पर्सनल जगह पर
मामला विजयपुर तहसील के अगरा गांव का है जहां हीरापुरा आदिवासी बस्ती में कई सालों से ट्रांसफार्मर नहीं था। इस वर्ष नया ट्रांसफार्मर हीरापुरा आदिवासी बस्ती के नाम से मंजूर हुआ था। जहां बिजली कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को आदिवासी बस्ती में ना रखते हुए पैसे ले देकर अन्य व्यक्ति की पर्सनल जगह पर रखवा दिया जिसको चक्की और पंप चलाने में उपयोग किया जा रहा है और आदिवासियों की लाइट को काट दिया जाता है। जिस कारण 60 घर की आदिवासी बस्ती में अंधेरा पसरा हुआ है।

आदिवा​सियों की प्रशासन से अपील
इतना ही नहीं कल सभी आदिवासियों ने विजयपुर पहुंचकर जेई से गुहार लगाई तो जेई ने आदिवासियों से दो टूक कह दिया कि जहां रखवाना था वहां रखवा दिया चाहे तुम मेरी भोपाल शिकायत करो या दिल्ली करो। वहीं गरीब आदिवासियों ने मीडिया के माध्यम से समस्या का समाधान करने की प्रशासन से अपील की है।