Jun 12, 2019
संतोष राजपुत- मध्यप्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शिवराज सिंह चौहान ने निकाल कैंडिल मार्च। कल उस समय हैरत भारी तस्वीरें देखने को मिली, जब कमलनाथ सरकार के खिलाफ शिवराज ने शुजालपुर में केंडल मार्च निकाला और रास्ते में बिजली गुल न हो इसलिए कंपनी ने हर ट्रांसफार्मर के फ्यूज बदल लाइनमैन की स्पेशल ड्यूटी लगाई। दरअसल बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने शुजालपुर में कैंडल मार्च निकालकर मध्यप्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती की खिलाफत करते हुए कमलनाथ सरकार को घेरा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 6.45 बजे शुजालपुर पहुंचे। उन्होंने पहले पूर्व विधायक व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रहे नेमीचंद जैन के निवास पर पहुँच गत माह हुए जैन के निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद शिवराज ने मंडी स्थित दुर्गा मंदिर के सामने से कैंडल मार्च में शामिल होकर भाजपा नेताओं के साथ करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चलते हुए कटौती को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। केंडल मार्च बस स्टेंड, एमजी रोड होते हुए टेम्पो चौराहा पर 7:15 बजे पहुँचा। यहां सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार तबादलों में लगी हुई है और प्रदेश की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। कानून व्यवस्था पर भी शिवराज सिंह ने सवाल उठाए। कमलनाथ सरकार को कलंकनाथ सरकार बताते हुए सरकार कब तक चलेगी के सवाल पर कहा हम सरकार नही गिराएंगे, अंदरूनी कलह हो तो कुछ कह नही सकते। इस दौरान मुख्य रूप से शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार साथ रहे।
बिजली कंपनी ने किया विशेष इंतजाम
भाजपा के बिजली कटौती पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कैंडल मार्च जहां-जहां से गुजरना था, वहां पहले ही बिजली विभाग का अमला तैनात रहा। राह में पडने वाले किसी भी ट्रांसफार्मर से विद्युत प्रदाय बंद न हो इसलिए दोपहर 2 बजे से रास्ते के सभी 5 ट्रांसफार्मर दुर्गा मंदिर, पुलिस चौकी, पुरानी इंदौर बैंक के पास, एटीएम चौराहा व रोकडीया हनुमान चौक के समीप लगे ट्रांसफार्मर के फ्यूज बदल दिए गए। इन सभी ट्रांसफार्मरों पर लाइनमैन के साथ ही एक सहयोगी की ड्यूटी भी लगाई गई ताकि अकस्मात फाल्ट आने की स्थिति में तत्काल सुधार किया जा सके। बिजली कंपनी के उपयंत्री शहर राजीव पटेल ने इसकी पुष्टि की।