Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ाः अवैध रेत का परिवहन करते सात ट्रेक्टर ट्राली जब्त

image

Jun 12, 2019

विनोद महोरे- मुख्यमंत्री के गृह जिले में इन दिनों रेत का अवैध करोबार जोरों से चल रहा है। 
पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार राय के निर्देश पर अवैध उत्खनन के खिलाफ चल रही मुहिम में चॉद थाना पुलिस ने खेरघाट, थोटा, सोनारी मेहगांव, नदी से रेत का उत्खनन कर रहे सात ट्रैक्टर ट्राली चॉद पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जब्त किया है। रेत निकालने के साथ ही  ट्रैक्टरों ट्राली को अवैध रूप से परिवहन करते हुए जब्त किया। नदी में कई जगह रेत का उत्खनन किया जा रहा था। जहां नदी में पानी भरा हुआ है, वहां रेत कारोबारियों द्वारा कई जगह ट्रैक्टरों ट्राली से भी उत्खनन जारी है।

पुलिस द्वारा चॉद में की बडी कार्यवाही

रेत का परिवहन कर रहे सात ट्रैक्टरों ट्राली को जब्त किया है। ट्रैक्टरों से बिना रॉयल्टी से रेत का परिवहन हो रहा था। ट्रैक्टरों को जब्त करने के बाद पुलिस थाना चॉद में खडा कर दिया है। दरअसल, नदी पर व्यापक स्तर पर रेत का उत्खनन हो रहा है। चॉद थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई चॉद पुलिस थाना प्रभारी डीएसपी आशुतोष द्विवेदी, आरक्षक सतपाल बघेल, जितेन्द्र बघेल, रामकुमार सनोडिया और टीम द्वारा की गई। इन सभी ट्रेक्टर ट्राली पर माइनिंग एक्ट के तहत जब्त किया गया।