Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः फुटपाथ पर के दुकानदारों ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग

image

Apr 17, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर के महाराज बाड़े पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने इच्छा मृत्यु की आवेदन कलेक्टर के माध्यम से भेजा है। इसका कारण नगर निगम के द्वारा उन्हें फुटपाथ से हटाया जाना है। दअरसल ग्वालियर शहर के महाराजबाड़े स्थित फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले 10 दुकानदारों ने कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक आवेदन इच्छा मृत्यु का भेजा है। इन दुकानदारों का कहना है कि वह महाराज बाड़े पर 370 फुटपाथी लोग पिछले लगभग 10 से 15 साल से फुटपाथ लगाने का काम  करते आ रहे हैं। इस व्यवसाय से सभी लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और निगम ने बड़े व्यवसाई के दवाब में आकर आए दिन का सामान उठाकर ले जाते हैं।

प्रशासन और नगर निगम जबरन उन्हें यहां से चाहता है हटाना

इस संबंध में आवेदनकर्ताओं ने उच्च न्यायालय की खंडपीठ में याचिका दायर भी की थी जिसमें न्यायालय ने नगर निगम और प्रशासन को उन्हें अन्यत्र व्यवस्थित करने का आदेश प्रदान किया था, लेकिन आज भी शांतिपूर्वक अपना व्यवसाय कर रहे हैं। प्रशासन और नगर निगम जबरन उन्हें यहां से हटाना चाहता है ऐसी स्थिति में उनके परिवार की भूखों मरने की नौबत आ गई है इसलिए आवेदनकर्ताओं ने इच्छामृत्यु की मांग राष्ट्रपति से की है। इच्छा मृत्यु की मांग कर वालों में निर्मल सिंह राजावत, सोमनाथ जाटव, दिलीप पराठा, हरिओम प्रजापति, तरुण पवैया, राजेश मिश्रा, सौरभ जैन, संजय सिलवार, सुमित राव और राजेंद्र जाटव शामिल है। मांग की है कि उनके फुटपाथ को हटाया ना जाए अगर हटाते है तो उन्हें इच्छा मृत्यु दी जाए।