Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौली सपनों का शहर है इसे स्मार्ट सिटी की तरह किया जाएगा विकसित: सीएम

image

May 24, 2018

सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली के एनसीएल ग्राउंड में पहुँचे। बता दें मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अन्तर्गत असंगठित श्रमिक सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंगरौली सपनों का शहर है इसे लघु भारत और उर्जाधानी के रूप में जाना जाता है उसे अब स्मार्ट सिटी की तरह विकसित किया जाएगा। 

1100 करोड़ का बनेगा बाँध
वहीं गौड परियोजना अन्तर्गत देवसर, चितरंगी मे 1100 करोड़ का बाँध वनाया जायेगा,490 करोड़  रूपयो की लागत से देवसर विकास खण्ड के 214 गाँव की आवादी को पानी पीने की व्यवस्था नल से होगी। बैढ़न व चितरंगी विकास खंड में म.प्र. जल निगम द्वारा 1140  करोड़ की लागत से 471  गाँव में पाईप लाइन विछाकर पानी की सप्लाई की जायेगी। 

कोई नहीं रहेगा भूमिहीन
मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना के दौरान कहा अब सरकार बीजेपी सरकार कानून बना दी है अब सब के पास जमीन होगी अब किसी को भूमिहीन नहीं रहने देगी सबका अपना पक्का मकान होगा अब जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी घर में रहने का सपना साकार होगा, अब मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का लाभ लेने के जाति का कोई बंधन नहीं है। सभी वर्ग के लोग इस योजना में शामिल हो सकते हैं। पात्रता के लिए जरूरी है कि इनकम टैक्स नही जमा करता, ढाई एकड़ से कम जमीन हो, सरकारी नौकरी न करता हो उसे इस योजना में शामिल किया गया है 4 लाख लोगों को इस योजना में शामिल किया जा चुका है।

गरीब भाइयों से 200 रुपए महीने फ्लैट रेट पर बिजली बिल
अभी तक लोग बिजली के बिल से काफी परेशान रहते थे लेकिन अब गरीब भाई बहनों को लाइट पंखा बिजली जलाने के लिए फिक्स रेट कर दिया गया है अब सभी गरीब भाइयों से 200 रुपए महीने फ्लैट रेट पर बिजली बिल ही भरना पड़ेगा।