Feb 19, 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश इस वक्त सियासी घमासान में है। चर्चा चल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे. फिलहाल, कमलनाथ दिल्ली में हैं. इसके चलते प्रदेश में गुटबाजी चल रही है। इस संबंध में पार्टी ने बड़ी बैठक बुलाई है. खबर है कि इस बैठक में कमलनाथ के समर्थकों को बुलाया गया है. इससे पहले कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने विधायकों को फोन किया था, इससे पहले कमलनाथ खेमे के विधायकों ने कमलनाथ से अपील की थी.
सोहन वाल्मीक ने कमलनाथ से कांग्रेस न छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मत छोड़ें, कांग्रेस में रहें और लोकसभा की तैयारी करें. छिंदवाड़ा के परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने कहा कि कमल नाथ जी इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे हैं. छिंदवाड़ा ने कांग्रेस नेता के रूप में कमल नाथ को बहुत कुछ दिया है। छिंदवाड़ा की जनता और लाखों कार्यकर्ता आपके साथ हैं। आप कांग्रेस का नेतृत्व संभालें, हम सब मिलकर नकुलनाथ को छिंदवाड़ा लोकसभा में लाएंगे।