Loading...
अभी-अभी:

हरदाः सड़क के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक 251 पौधे लगाकर, बेटे ने किसान पिता को दी श्रद्धांजलि

image

Aug 22, 2019

संदेश परे- श्रद्धांजलि तो आपने बहुत सी देखी होगीं, लेकिन हरदा जिले के एक गांव के ग्रामीणों ने किसान की मौत पर अनूठी श्रद्धांजलि दी है। गांव में उन्होंने सड़क के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक 251 पौधे लगाकर अपने किसान पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। हरदा जिले के ग्राम भमोरी के किसान रेवाराम डूडी की मृत्यु 11 अगस्त को हुई थी। रेवाराम डूडी पूरे गांव को अपना परिवार मानते थे। साथ ही प्रकृति से भी उनका लगाव था। जिसके चलते उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर गांव की सड़क के दोनों ओर लगभग 2 किलोमीटर  तक 251 पौधे लगाकर, उन्हें अनूठी श्रद्धांजलि दी। इसके लिए परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर पौधे और ट्री-गार्ड खरीदे और उनकी तेहरवीं के दिन उन पौधों को रोप कर उनकी सुरक्षा का वचन भी लिया। इस अनूठी श्रद्धांजलि में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

पिता ने कहा था प्रकृति का कर्ज वृक्ष लगा कर और जल संरक्षण करके चुकाया जा सकता

रेवाराम डूडी के पुत्र के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में पेड़ों की कटाई से तापमान में वृद्धि हुई है जिसका असर इस वर्ष गर्मी के मौसम में दिखाई दिया। इसी को लेकर उनके पिता भी लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते रहते थे। उनके मुताबिक उनके पिता अक्सर कहा करते थे कि प्रकृति का कर्ज वृक्ष लगा कर और जल संरक्षण करके चुकाया जा सकता है। अब उनकी मृत्यु के बाद पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का वचन ही पिता को सच्ची श्रद्धांजलि है। ग्रामीणों ने यह भी वचन लिया कि यदि कोई पौधा नष्ट हो जाता है तो उसकी जगह दूसरा पौधा लगाया जाएगा।