Loading...
अभी-अभी:

गुटखा थूकना पटवारी को पड़ा मंहगा, एक हजार रुपये के जुर्माने के साथ दो दिन का वेतन काटने का आदेश

image

Apr 29, 2020

बालाघाट जिले के किरनापुर तहसील के पटवारी राजुकमार लिल्हारे को सार्वजनिक स्थल पर गुटखा खाकर थूकना मंहगा पड़ गया है। किरनापुर एसडीएम सुश्री आयुषी जैन ने पटवारी को गुटखा खाने के बाद थूकते हुए देख लिया। 

एसडीएम ने लगाई पटवारी को फटकार
बता दें कि, पटवारी को इस तरह सार्वजनिक स्थल पर थूकने के लिए उन्होंने फटकार भी लगाई। इसके बाद उन्होंने पटवारी लिल्हारे पर सार्वजनिक स्थल पर थूक कर गंदगी फैलाने के लिए एक हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है और उसका दो दिनों का वेतन काट कर उस राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के आदेश दे दिये है। 

संक्रामक बीमारी के रूप में अधिसूचित
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने कोविड-19 के कारण होने वाली महामारी को संक्रामक बीमारी के रूप में अधिसूचित किया है। यह बीमारी संक्रमित वस्तु को स्पर्श करने तथा संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने तथा थूकने से बहुत तेजी से फैलती है।