Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः भू-माफियाओं का फैलता जाल, जमीनी विवादों में चल रही गोलियां

image

Jun 28, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव- धर्मनगरी चित्रकूट में भूमाफिया इस कदर हावी हैं कि जमीनी विवादों में गोली चलना आम बात होती जा रही है। बताया जा रहा है कि कामतन निवासी रामजस गुप्ता की जमीन पर जमीन कारोबारी नयागांव थाना क्षेत्र के लोधन टिकुरा निवासी करन यादव। रज्जू यादव अपने दर्जनों साथियों के साथ पहुंचकर जबरन कब्जा करने लगे और उसकी जमीन में तार फेन्सिंग कर दिया। मना करने पर हुए विवाद में फायरिंग हो गई और रामजस गुप्ता को गोली लग गयी। सूचना के बाद नयागांव पुलिस जिला अस्पताल सतना में घायल को भर्ती कराकर इलाज करा रही है। फिलहाल घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है।

चित्रकूट में जगह-जगह जमीनों के दलाल मौजूद

हालाँकि नयागांव थाना पुलिस ने 3 आरोपी करण यादव, रज्जू यादव और उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा हुआ है तो वहीं अब इस मामले को रफा-दफा कराने की फिराक में भू-माफियाओं के शागिर्द दलाल थाना परिसर में मंडराते देखे जा रहे हैं। फिलहाल पूरा मामला पुलिस कार्यवाही के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि विवाद और गोली कांड की असली वजह क्या है, लेकिन धर्मनगरी चित्रकूट में जमीनों के दाम आसमान तक पहुंचने के चलते राजस्व अमले की संलिप्तता की वजह से कीड़े मकोड़ों की तरह भू-माफियाओं के गिरोह फल फूल रहे हैं। चित्रकूट में जगह-जगह जमीनों के दलाल और कई गिरोह दुकानें खोलकर बैठे हुए हैं। जहाँ इन भू-माफियाओं की वजह से चित्रकूट में जमीनी विवाद बढ़ते जा रहे हैं।

आपको बता दें कि जमीनी विवादों के चलते ही चित्रकूट में मारपीट, गोलीकाण्ड और मर्डर जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं। फिर भी चित्रकूट में भू-माफियाओं का जाल सुरसा की तरह मुंह फैलाता जा रहा है।