Loading...
अभी-अभी:

तमनारः सीएचसी तमनार में स्वास्थ्य संबंधित समन्वय बैठक आयोजित

image

Jun 28, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक एवं मौसमी बीमारी उल्टी, दस्त के बचाव के संबंध में समन्वय बैठक आयोजित किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम, जो शिशु व मातृत्व स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं चलाए जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के समन्यवय से बेहतर गुणवत्ता लाने हेतु रखा गया था।

गर्भवती महिलाओं की जांच,  टीकाकरण सेवायें एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का किया जाता है चिन्हांकन

आरबीएसके टीम द्वारा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों व महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सीएचसी तमनार के 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 27 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 238 आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत 8 हजार बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य है।  ज्ञात हो कि 21 जून से 23 जुलाई 2019 तक चलने वाले शिशु संरक्षण माह में विटामिन ए की खुराक 09 माह से प्रारंभ होकर 5 वर्ष तक प्रत्येक 06 माह के अंतराल से कुल 9 बार लक्षित बच्चों को दी जाती है। बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड की सीरप देकर प्रत्येक सप्ताह में दो बार पिलायें जाने की जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की जांच,  टीकाकरण सेवायें एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर कुपोषण को दूर करने हेतु एनआरसी में भर्ती करने के संबंध में जानकारी दी गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस पैकरा, बीईटीओ शशि भूषण सिदार, बीपीएम मंजुलता कुजूर, टीकाकरण प्रभारी वृंदा बहिदार, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग संकुल समन्वयक, सेक्टर सुपरवाइजर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक एवं टीम के सदस्य, प्रभारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।