Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश का किसान कहीं से कहीं तक सरकार से परेशान नही : शिवराज सिंह

image

Jun 26, 2018

चौथी बार सरकार बनाने में किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी कांग्रेस किसानो के नाराज होने का भ्रम फैला रही है प्रदेश का किसान कहीं से कहीं तक सरकार से परेशान नही है ये बात कही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने आज प्रदेश बीजेपी ऑफिस मे किसान मोर्चे की बैठक थी जिसमे सीएम शिवराज सिंह चौहान सामिल हुये प्रदेश मे 11 जुलाई से बीजेपी किसान मोर्चा किसान चौपाल शुरु करने जा रहा है जिसको लेकर बैठक की गई।

पिछले साल प्याज की खरीदी पर लगाये आरोप

चोपाल में सरकार की योजनाओं के बारे में किसानो को बताया जाएगा की सरकार की कौन कौन सी योजनाऐं किसानो के लिये चल रही है और सरकार किसानो के लिये क्या कर रही है किसान मोर्चा की बैठक मे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस भ्रम फैला रही है की प्रदेश मे किसान परेशान है सीएम ने कहा पिछले साल मुझ पर खूब आरोप लगे की प्याज खरीद लिया औऱ सड़ा दिया तो किसानो का प्याज सरकार ने खरीदा था सरकार ने सड़ा दिया पर किसान के पास नही सड़ने दिया उसका घाटा सरकार ने सहा है किसी किसान को नही सहने दिया गया।

सीएम ने राहुल पर साधा निशाना

कई जगह सूखा नही होने के वाबजूद भी राहत राशी किसानो को दी है और किसानो के खातो मे करोड़ो  रुपय अभी डाले है किसानो के लिये सरकार ने जो किया विश्व मे किसी ने नही किया है सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये कहा राहुल मंदसौर आये थे औऱ कहा की कांग्रेस की सरकार आयेगी तो दो दिनो मे किसानो का कर्जा माफ कर दिया जाएगा मगर पंजाब मे किसान रो रहा है वहा कांग्रेस ने कोई राहत राशी नही दी है किसानो को पंजाब के सीएम मिले थे उन्होने बताया था और हमने किसानो को एक साल मे 35 हजार करोड़ रुपय दिये है।

11 जुलाई से बीजेपी किसान मोर्चा

कांग्रेस ने किसानो के लिये कुछ नही किया दिग्यविजय सिंह ने 10 साल मे प्रदेश को बर्बाद कर दिया औऱ हमने इंपॉसिविल को पॉसिविल कर दिखाया है साथ ही सीएम ने कहा प्रधानमंत्री ने मनरेगा का पैसा कैसे किसानो को दिया जा सकता है इसकी जिम्मेदारी मुझे दी है इसी कड़ी मे सीएम ने मजाकिया अंदाज मे कहा सरकार इतनी खरीद्दारी कर रही है की अब लगता है की अलग से खरीदी डिपार्टमेंट बनवाना पड़ेगा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा 11 जुलाई से बीजेपी किसान मोर्चा किसान चौपाल शुरु कर रहा है इसमे जिसमे किसानो को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।