Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा नदी को बनाया अवैध शराब का स्टोरेज, पुलिस की कार्रवाई पर 2200 किलो लहान और देसी शराब जब्त

image

Jul 27, 2018

अशोक पाटीदार - मनावर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही ग्राम पेड़खड़, सेमल्दा, में मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही जिसके अंतर्गत अवैध शराब बनाने वालों से 2200 किलो महुवा लहान और 120 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई और 54 ड्रम भी मौके से जप्त किये है जप्त की गई शराब और लहान की कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार बताई गई यहाँ पर अवैध शराब के कारोबारियों ने मां नर्मदा नदी को अवैध शराब का गोदाम बना लिया जबकि इस पवित्र मां नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी माना जाता है।

कच्ची शराब बहाई गई नर्मदा नदी में

इस पवित्र नर्मदा को अपवित्र करने का काम अवैध शराब कारोबारियो ने किया है और बड़ी बात यह है कि अवैध कारोबारियो ने तो माँ नर्मदा को गंदा किया ही है परन्तु मनावर, कुक्षी, गंधवानी, धरमपुरी संयुक्त आबकारी विभाग ने उससे भी एक कदम आगे बढ़कर मां नर्मदा को गंदा करने का काम किया है कि पकड़ा हुआ अवैध महुआ लहान व कच्ची शराब मां नर्मदा नदी में बहाकर किया है।

लहान बहाकर नदी की गई अपवित्र

जबकि प्रदेश के मुखिया नमामि देवी नर्मदे यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मां नर्मदे में स्वछता को लेकर बड़ी बड़ी बातें की है और स्वछता को लेकर करोड़ो रुपया खर्च किया है मां नर्मद की यात्रा कर सफाई की बाते कर रहे है तो वही अधिकारी माँ नर्मदा जी मे शराब और लहान बहाकर अपना अपवित्र किया जा रहा है अब देखना है इन अधिकारियों पर सरकार का किस तरह का शिकंजा कसा जाएगा