Loading...
अभी-अभी:

जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर छात्र छात्राएं, पुलिया पर नही बनाया डायवर्सन रोड

image

Aug 3, 2018

विनोद आर्या - मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल चलें हम अभियान को आईना दिखती कुछ तस्वीरें सामने आई है  इन तस्वीरों में आप  साफ  देख सकते हैं कि छात्र छात्राएं कैसे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने के लिए मजबूर है जिनके कंधों पर देश का भविष्य टिका है उनके जीवन का भविष्य कितना सुरक्षित है तस्वीरे साफ बया कर रही है।

डर के साये में जी रहे बच्चे

दरअसल ये तस्वीरें सामने आई है सागर जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर दूर नरयावली विधानसभा के मोहाली ग्राम पंचायत से जहाँ  इन दिनों पुलिया निर्माण का काम चल रहा है जिसके चलते ऐसे हालात बने हुए है बारिश की वजह से पुलिया में पानी आ गया है और  यहाँ से आने जाने वाले छात्र छात्राओं  को स्कूल पहुंचने मैं डर के साए से होकर गुजरना पड़ता है इस मामले में प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट देखी जा सकती है।

अधिकारियों ने जल्द ही समस्या हल करने के दिये निर्देश

जिस जगह पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है वहां पर डायवर्सन रोड उचित ढंग से नही बनाया गया है जिसके चलते यह हालात बने है यदि डायवर्सन रोड का निर्माण ठीक ढंग से होता तो छात्र-छात्राओं को इस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल नहीं जाना पड़ता इस मामले में जब छात्रों से बात की तो उनका कहना है कि स्कूल जाने में डर लगता है कि कहीं बह ना जाय छात्रों का यह भी कहना है कि 2 छात्र पूर्व में  बह भी चुके हैं इस मामले में प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है तथा एक-दो दिन में समस्या हल करने के निर्देश दिए गए हैं।