Loading...
अभी-अभी:

रमन सरकार द्वारा संचार क्रांति के लिए स्काई योजना का अभियान शुरू

image

Aug 3, 2018

निशा मसीह - इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में से एक महिला सदस्य को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है यह वितरण कार्यक्रम नगर निगम में कल से शुरू हो रहा है शहर को चार जोन में बांटकर वहां आने वाले लोगों को नियमानुसार मोबाईल एक्टीवेट करके दिया जाएगा और इसके लिए विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय पार्षदों को उपस्थित रहने को कहा गया है निगम में आयोजित इस बैठक में सभापति सहित अलग-अलग वार्डो के पार्षद तथा मोबाईल कंपनी के कर्मचारी और वितरण कार्य में अपनी सहभागिता निभाने वाले सरकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

सरकार बेवजह लोगों को मोबाईल बांटकर दिखा रही झुठे सपने

बैठक के बाद निगम के सभापति ने स्काई योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार बेवजह लोगों को मोबाईल बांटकर झुठे सपने दिखा रही है गरीब परिवार के पास मोबाईल देने से उनके घर के युवा काम धाम छोड़कर मोबाईल में बिजी हो जाएगें और इस योजना में सबसे बडी खामी यह भी है कि गरीब रेखा के नाम का कार्ड घर के पुरूष के नाम पर है तो महिला को मोबाईल देने की बात समझ से परे है।

12 टावर में से चार टावर की स्वीकृति दे दी गई है

सभापति का यह भी आरोप था कि इतनी बडी संख्या में मोबाईल बांटने से मोबाईल का नेटवर्क का भी प्रोबलम आएगा इसके ठीक विपरीत निगम आयुक्त का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में लगभग 12 टावर जीओ कंपनी लगाने जा रही है और इसमें से चार टावर की स्वीकृति दे दी गई है जिससे नेट संबंधी परेशानी नही आएगी उनका कहना है कि सरकार की योजना है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में से एक वरिष्ठ महिला को मोबाईल दिया जाए और इसके लिए नियमानुसार वितरण का काम शुरू हो रहा है।