Loading...
अभी-अभी:

निलंबन कार्यवाही : शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने पर छः शिक्षक निलंबित

image

Jun 30, 2018

केंद्र सरकार के द्वारा भले ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर घर शौचालय बनवाने का बादा किया था और इसकी जिम्मेदारी भी अपने प्रशासनिक कर्मचारियों को दी गई थी साथ ही गांव गांव प्रेरक से लेकर ग्रामपंचायत स्तर के कर्मचारियों से लेकर लगभग सभी विभागीय कर्मचारियों को जिला मुख्यालय के वरिष्ठ कर्मचारियों को ये हिदायत दी गई कि स्वच्छ भारत मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। 

साथ ही हितग्राहियों से पहले सभी कर्मचारियों के घर मे भी शौचालय होना अनिवार्य है लेकिन पन्ना जिले में छः शिक्षकों के घर मे शौचालय न पाए जाने पर और बार बार जिला प्रशासन के निर्देशो की अवहेलना करने पर जिला पंचायत सीईओ गिरीश मिश्रा ने पन्ना जिले अलग अलग स्कूलों में पदस्थ शिक्षको को निलंबित कर दिया गया हैं साथ ही दो पटवारियों को भी इसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर निलंबन की कर्यबाही के लिए sdm को पत्र लिख दिया गया है।

लेकिन सोचने बात यह है कि अगर अभी तक प्रशासनिक कर्मचारियों और शिक्षक जैसी पोस्ट पर पदस्थ कर्मचारियों के घर में शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है तो आम पब्लिक के क्या हाल होंगे और आम जनता से स्वच्छ भारत मिशन में क्या अपेक्षा की जा सकती है जब प्रशासनिक कर्मचाइयो के जिले में यह हाल है।