Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के आर.टी.ओ.विभाग ने यात्री वाहनों पर बैच लगाकर की नई पहल, ऐसे होगी अवैध वाहनों पर कार्यवाही

image

Jan 11, 2019

विनोद शर्मा - दअरसल शहर में अवैध रूप से चल रहे (टेम्पो) यात्री वाहनों पर आज गुरुवार की शाम आरटीओ विभाग का दल फूलबाग चौराहे पर पहुंचा जहां सडको से गुजरने वाले यात्री वाहन (टेम्पो) वैध और अवैध पर कार्रवाई की है इस दल ने यात्री वाहनों को रोककर उनके कागजात चेक किए वैध पाए जाने पर उस पर एक आरटीओ विभाग के द्वारा जारी किए गए बैच को यात्री वाहनो पर लगाया गया है।

734 यात्री वाहनों पर लगाए गए बैच

शहर में चल रहे वैध 734 यात्री वाहनों पर यह बैच लगाए गए है इन बैचो को लगाने का उद्देश्य यह है कि शहर में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से यात्री वाहनों को नहीं चला सकेगा अगर वह चलाता है तो उस पर बैच ना लगे होने से उसकी पहचान अवैध के रूप में हो जायगी और उस पर आसानी से आरटीओ विभाग कार्यवाही कर सकेगा वही इस कार्रवाई को लेकर वैध यात्री वाहन के चालक इस कार्यवाही की सराहना कर रहे है।

वाहनों पर आसानी से की जा सकती है कार्यवाही

यात्री वाहनों को रोककर उनके कागजात चेक किए वैध पाए जाने पर उस पर एक आरटीओ विभाग के द्वारा जारी किए गए बैच को यात्री वाहनो पर लगाया गया है शहर में चल रहे वैध 734 यात्री वाहनों पर यह बैच लगाए गए है इन बैचो को लगाने का उद्देश्य यह है कि शहर में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से यात्री वाहनों को नहीं चला सकेगा अगर वह चलाता है तो उस पर बैच ना लगे होने से उसकी पहचान अवैध के रूप में हो जायगी और उस पर आसानी से आरटीओ विभाग कार्यवाही कर सकेगा।