Loading...
अभी-अभी:

पीएम आवास सहित क्षेत्र की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचा दिव्यांग

image

Sep 20, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडोरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ठेले में लेटा यह शख्श थान सिंह कुंजाम है। जो पिछले कई सालों से जिला कलेक्ट्रेट डिंडौरी के चक्कर काटने को मजबूर है। थानसिंह जो हाथ और पैर से दिव्यांग है चलने फिरने बैठने में भी सक्षम नही लेकिन गाँव के विकास को लेकर इसकी सोच काफी गहरी है। थानसिंह को जब कही आना जाना होता है तो उसे एक व्यक्त को साथ लेकर चलना पड़ता है।थानसिंह बचपन से ही दिव्यांग है जो खुरपार गाँव ग्राम पंचायत जुनवानी विकासखंड डिंडौरी का निवासी है।

थानसिंह कुंजाम का कहना है कि वह पिछले कई सालों से गाँव के विकास को लेकर अलग अलग मांग करता आया है लेकिन आज तक उसकी मांगो को जिला मुख्यालय के अधिकारी गंभीरता से नही ले रहे यही वजह है कि थानसिंग अपनी उम्मीद बांधे हुए है। थानसिंग झोपड़ी में रहता है जो जर्जर हो चुकी है इसके लिए थानसिंग ने जनपद से पी एम आवास की भी मांग की लेकिन उसकी मांग अब तक नही मानी गई।

वही थानसिंग का आरोप है कि इसके पहले उसने गाँव मे नलजल यौजना,उपस्वास्थ्य केंद्र,नर्मदा तट तक सड़क ,हाई स्कूल की मांग को लेकर ज्ञापन कई दफे सौप चुका है। लेकिन कई कलेक्टर बदले जा चुके पर किसी न उसकी मांग पूरी नही की और न ही किसी विधायक और मंत्री ने इस ओर ध्यान दिया।लेकिन इस बार थानसिंग ने साफ तौर पर कहा है कि मांग नही मांगी जाएगी तो वह इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देगा।