Loading...
अभी-अभी:

उपभोक्ता संरक्षण संगठन ने जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, जानिए पूरी खबर

image

Feb 24, 2019

विजय श्रीवास्तव- दमोह जिला पंचायत कार्यालय में आये दिन अधिकारी व कर्मचारी गायब रहते हैं और हितग्राही अपना कार्य करवाने के लिए यहां से वहां भटकते रहते हैं।  उन्हें देखने को मिलती है तो सिर्फ खाली कुर्सियां। जिला पंचायत सीईओ से लेकर अदना सा कर्मचारी भी आफिस से नदारत रहता है। ऐसे में जिले की आम जनता की समस्या सुनने वाला कोई नहीं होता।  

सीईओ डी के साथ साथ ऑफिस का सारा स्टाफ गायब मिला

दमोह जिले का जिला पंचायत भवन जो एक खंडहर की तरह दिखता है। इसी जिला पंचायत भवन के गेट पर जिला उपभोक्ता संरक्षण संगठन के युवा सीईओ के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी। वो इसलिए कि कार्यालय के सभी चेम्बर खाली मिले। इसका जायजा लेने पर यही पाया गया कि जहां जिला पंचायत सीईओ डी एस रणदा नदारत रहे तो वहीं उनका सारा स्टाफ भी ऑफिस टाइम में अपने कार्यालय से गायब था। हर एक कमरे में खाली पड़ी कुर्सियां कार्यालय की हकीकत बयां कर रही थीं। यहां तक कि स्टेनो से लेकर सारे कर्मचारी ऑफिस टाइम में अपनी सीटों से नदारत पाये गये। जिस पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। उपभोक्ता संरक्षण के पदाधिकारी इसके बाद कलेक्टर से मिलने भी गये लेकिन कोई ठोस जबाब उन्हें नहीं मिला। इन सभी का कहना था कि प्रदेश में सरकार बदल गयी है और अब अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अपने आप को बदलना होगा।