Loading...
अभी-अभी:

रसूखदारों के कब्जे से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, पक्के अतिक्रमण पर गरजी LNT मशीन

image

Jan 7, 2020

हृदेश पाठक : करैरा महुअर पुल के नीचे शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्के मकानो पर LNT चलवा कर प्रशासन द्वारा जमींदोज किया गया एवं कम से कम 10 पक्के मकानों पर प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर जमींदोज कर दिया। मौके पर करैरा एसडीएम अरविंद बाजपेई एवं करैरा एसडीओपी आत्माराम शर्मा सहित तहसीलदार सीएमओ मौके पर उपस्थित रहे एवं समस्त थानों की टीम को सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाया गया।

जो भी नाप के दायरे में आएगा उसका अतिक्रमण हटाया जाएगा
अतिक्रमण विरोधी अभियान सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चला। एसडीएम अरविंद बाजपेई का कहना था कि किसी के साथ कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जो भी नाप के दायरे में आएगा उसका अतिक्रमण हटाया जाएगा। चाहे वह गरीब हो चाहे अमीर हमारे द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जहां-जहां नाप हो गई है उनको भी नोटिस देकर अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे और नहीं हटाने पर प्रशासनिक अमले द्वारा हटाया जाएगा।

बाल बाल बचे करैरा सीएमओ
जब प्रशासन द्वारा एलएनटी मशीन से अतिक्रमण के दायरे में आने वाले मकान को जमींदोज किया जा रहा था तभी पूरी की पूरी इमारत नीचे ढह गई जिसके चलते पास में खड़े सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव ने दौड़ कर अपने आप को बचाया।

नाप का निशान हटाने पर एसडीएम ने लगाई दुकानदार को फटकार
दुकानदार महेंद्र साहू ने जहां प्रशासन ने नाप कर निशान लगाया था  उसने उस निशान को मिटा कर आगे की तरफ लगा दिया, जिससे मकान बचाया जा सके। जब इस बात का पता चला तो एसडीएम ने दुकानदार को फटकार लगाई। एसडीएम ने दुकानदार को 12 घंटे की मोहलत दी थी कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा दे नहीं तो मशीन द्वारा हटा दिया जाएगा।