Loading...
अभी-अभी:

एसआई व प्रधान आरक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप, जल्दी ही कार्यवाही न होने पर महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी

image

Jul 10, 2018

शाजापुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर आए दिन प्रश्न चिन्ह लगते जा रहे है पुलिस द्वारा आम नागरिकों को प्रताड़ित करना एक आम बात हो गई है ऐसा ही एक मामला शाजापुर जिले के कालापीपल थाने का सामने आया है आज  एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एक शिकायती आवेदन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि कालापीपल थाना पुलिस के एसआई नरेश कुशवाह एवं प्रधान आरक्षक चंद्रभान सिंह ने  मेरे साथ छेड़छाड़ कर बदसलूकी की वही महिला ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ अगर कार्यवाही जल्दी नहीं होगी तो CM के दौरे के दौरान आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है।

कालापीपल  थाना अंतर्गत 3 तारीख को प्रधान आरक्षक की पत्नी के साथ छेड़छाड़ के मामले को लेकर कालापीपल थाना में पदस्थ एसआई नरेश कुशवाह एवं प्रधान आरक्षक चंद्रभान सिंह द्वारा आरोपी दिनेश पवार के घर जाकर आए दिन पुलिस की रॉब झाड़ी जा रही है दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी युवक की विधवा बहन के साथ छेड़छाड़ भी की गई वही उन्हें जबरदस्ती खींचातान कर उनके अंगों के साथ  छेड़छाड़ कर उन्हें जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाना कालापीपल लाए और अश्लील बातें करते हुए उन्हें गंदी गालियां भी दी गई।

जिससे महिला एवं उसके परिवार वाले परेशान होकर पुलिस अधीक्षक शाजापुर से मिलने आए और एक शिकायती आवेदन दोनों पुलिस वालों के खिलाफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया वही आवेदन में मांग की गई कि अगर इन दोनों पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाली 11 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कालापीपल में किसानों को बीमा राशि वितरित करने आ रहे हैं उनके कार्यक्रम के दौरान ही शरीर पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी  कालापीपल से करीबन 1 दर्जन लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।