Loading...
अभी-अभी:

शहीदों के बच्चों के लिये नन्हीं बच्ची ने दिये अपने पिग्गी बैंक की राशि

image

Feb 20, 2019

विकास सिंह सोलंकी- पुलवामा हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों को सहायता राशि देने में हर व्यक्ति आगे आ रहा है। ऐसा ही कुछ किया एक नन्हीं बच्ची ने, जो अपने पिग्गी बैंक में पैसे जमा करती थी। इसने अपने जमा पैसों को इन शहीद जवानों के परिवार को देने का मन बनाया। अपने परिजनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उसने कलेक्टर लोकेश जाटव को सहायता राशि प्रदान की।

पहले भी कर चुकी गरीब बच्चों की सहायता, माता पिता से मिली प्रेरणा

जहां एक और शहीद परिवारों की सहायता के लिए हर कोई अपनी ओर से कदम आगे बढ़ा रहा है, वहीं इसी क्रम में नन्हे बच्चे भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं। ऐसा ही नजारा बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला, जब एक 6 साल की बच्ची अपने परिजनों के साथ पिग्गी बैंक लेकर पहुंची। वहां उसने कलेक्टर से अपनी इच्छा जताई  वह अपने जमा की गई राशि को शहीदों के परिवारों की मदद के लिए देना चाहती है। पिछले 6 महीने में जो उसने पैसा जमा किया है, वह शहीद के परिवारों को दिया जाए। नन्हीं बच्ची ने अपना पिग्गी बैंक कलेक्टर को समर्पित किया और कहा कि यह जो पैसा उसने जमा किया है यह शहीदों के बच्चों के लिए है और उन्हें यह पैसा पहुंचाया जाए। बच्ची ने बताया कि उसे यह प्रेरणा अपने माता पिता से मिली है और वह पहले भी गरीब बच्चों की सहायता कर चुकी है। शहीदों के लिए बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी व आम जनता भी हर तरह से सहायता राशि प्रदान कर रही है।