Loading...
अभी-अभी:

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला बना हत्या का कारण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

image

Feb 24, 2019

अनिल डेहारिया : छिन्दवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र स्थित पर्यटक स्थल देवरानी दाई के जंगल मे 17 फरवरी को एक युवती की रक्त रंजिस लाश मिली थी जिससे क्षेत्र में सनसनी फेल गई थी। क्योंकि पूर्व में भी यहां एक युवती की लाश मिली थी जिसका आज तक न शिनाख्त हो पाई न आरोपी पकड़े गये। सरपंच की सूचना पर न्यूटन पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जांच की थी, मृतिका के शरीर पर आई चोटों के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी व अज्ञात मृतिका के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए समाचार पत्र में मृतका की फोटो एवं हुलिया का प्रकाशन किया गया था। जिसके आधार पर 19 फरवरी को ग्राम दमुआ की रहने वाली मुनवती बाई काकोडिया ने मृतिका की पहचान अपनी लड़की कविता काकोडिया के रूप में की थी। पूछताछ में मृतिका के परिजनों ने बताया कि कविता का लगभग 10 वर्षों से प्रेम संबंध डोगर खापा थाना उमरेठ के रहने वाले मनेश मवासी से चल रहा था। जो अक्सर कविता से शादी करने की बात कहता था। 14 फरवरी को लड़की कविता अपनी मां से कहकर निकली थी कि मनेश दमुआ आया है घर से कुछ दूरी पर खड़ा है, और मुझे बुला रहा है। अगर मुझे वह मार देता है और वापस मैं घर नहीं आती हूं तो पुलिस में रिपोर्ट कर देना। 

मृतिका की माँ के बयान के आधार पर पुलिस ने मनेश मवासी को हिरासत में लिया और पूछताछ की गई। पूछताछ में मनेश ने बताया कि उसका कविता से लगभग 10 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था कविता से शादी करने वाला था। लेकिन लगभग तीन-चार महीने से कविता का प्रेम संबंध गांव के ही रहने वाले युवक से हो गया था। इस कारण कविता मुझसे शादी करने से मना करने लगी थी इसी बात से नाराज होकर मनेश मवासी ने कविता को मिलने बुलाया और देवरानी दाई के जंगल में अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर ले गया और कविता पर धारदार हथियार से गले व पीठ पर कई वार कर हत्या कर दी ओर लाश को जंगल में छुपा दिया था।