Loading...
अभी-अभी:

रिश्वतखोरी का अजीबोगरीब मामला जब एक किसान ने मजबूर होकर दी अपनी भैंस

image

Feb 24, 2019

राजेश यादव- रिश्वतखोरी वैसे तो है एक अपराध ही मगर लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी अधिकारीगण रिश्वत लेने से बाज नहीं आते। इसी के चलते मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे के तहसील कार्यालय में कल एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक किसान ने अपनी भैंस लाकर तहसील दार की गाड़ी से बांध दी।

ज़मीन के परिवर्तन के एवज में तहसीलदार किसान से मांग रहा था 1 लाख रुपये

दरअसल पूरा मामला रिश्वत से जुड़ा हुआ था। खरगापुर तहसीलदार सुनील वर्मा कई दिनों से एक किसान से ज़मीन के परिवर्तन के एवज में किसान से एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। जिसमें से 50 हज़ार रुपये तहसीलदार किसान से पहले ही ले चुके थे। इसके बाद जब किसान से 50 हजार रुपये की और मांग की, तो किसान ने तहसील कार्यालय पहुंच कर अपनी भैंस ही तहसीलदार की गाड़ी से बाँध दी और बतौर रिस्वत अपनी भैंस तहसीलदार को सौप दी।

तहसील कार्यालय में लगा लोगों का जमावड़ा

ये पूरा मामला खरगापुर तहसील के देवपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जहां गांव के  किसान लक्ष्मी यादव से ज़मीन परिवर्तन के बदले में तहसीलदार सुनील वर्मा ने पहले तो 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए और किसान का काम भी नहीं किया। जब किसान ने तहसीलदार से इस संबंध में बात की तो दोबारा तहसीलदार ने किसान से 50 हजार रुपयों की और मांग कर डाली। जिससे आहत किसान का कहना था कि अब उसके पास देने को पैसे तो रहे नहीं, इसलिए बदले में उसने अपनी भैंस ही तहसीलदार महोदय को देने का निर्णय लिया और कल अपनी भैंस लाकर उनकी गाड़ी से बांध दी है। जिसे देखने लोगों का तहसीलदार कार्यालय के बाहर भीड़ जमा हो गई।