Loading...
अभी-अभी:

स्वाइनफ्लू से महिला की मौत, परिजनों ने जिला चिकिसालय आकर मनाया महिला की मौत का मातम

image

Mar 8, 2019

बलवंत भट्ट : अपनी सुविधाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला मंदसौर जिला चिकित्सालय एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल पिछले दिनों स्वाइन फ्लू से हुई महिला की मौत का मातम मनाने महिला के परिजन जिला चिकित्सालय आए। यहां पर महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। 

मृतक ​महिला को नहीं मिला उचित इलाज
परिजनों का आरोप था की जब वह महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए थे तो यहां उन्हें उचित इलाज नहीं मिला और ना ही महिला को स्वाइन फ्लू होने की बात बताई गई। हंगामा को बढ़ता देख जिला स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सार्वजनिक रूप से माफी मांगना पड़ी। खास बात तो या रही थी जिला स्वास्थ्य केंद्र के स्वाइन फ्लू वार्ड मैं जब परिजन पहुंचे तो वहां पर ताला लटका हुआ मिला जिससे भी मृतक के परिजनों में जमकर आक्रोश था।

परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों का आरोप यह भी था की महिला की मौत के बाद घर के और लोगों को भी इस बीमारी का संक्रमण फैल सकता है लेकिन इसकी जांच करने भी मृतक महिला के घर स्वास्थ विभाग की कोई टीम नही गई। बता दें की मंदसौर जिले में अब तक 9 मौत स्वाईन फ्लू से हो चुकी है तथा 20 से अधिक लोगो मे इसके लक्षण पाए गए है। ऐसे में जिला चिकिसालय के स्वाइन फ्लू वार्ड में ताला लटका होना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करता है।