Loading...
अभी-अभी:

किसान आंदोलन का असर, अपनी फसल बेचने किसान नही आ रहे मंडी

image

Jun 3, 2018

ग्वालियर की कृषि उपज मंडी दीनार पुर में किसान आंदोलन का अब असर दिखाई देने लगा है हालांकि इस क्षेत्र में किसान आंदोलन को लेकर ज्यादा गतिविधियां संचालित नहीं है बावजूद इसके किसान अपनी फसल लेकर मंडी नहीं पहुंच रहे हैं पहले जहां इन दिनों में तीन दर्जन तक ट्रॉलियां सरसों से भरी मंडी में बिकने आ जाया करती थी उनकी संख्या घटकर अब 8 से 10 ट्रॉलियां रह गई है।

किसानो के सामने खड़ी बड़ी समस्या

इससे मंडी के राजस्व पर भी खासा असर पड़ा है दरअसल 1 जून से किसान आंदोलन पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है किसान नेताओं ने सभी से अपील की है कि ग्रामीण अपनी फसल लेकर शहर ना जाएं लेकिन छोटे किसान और  दूधिए जो रोज से गड्ढा खोदकर पानी पीते हैं उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

12 बजे तक सुनसान पड़ी मंडी

वह डर के मारे अपने उत्पाद बेचने शहर नहीं आ रहे हैं कि कहीं रास्ते उनके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए जबकि छोटे-मोटे किसान इस आशंका में मंडी नहीं पहुंच रहे हैं कि यदि मंडी के व्यापारियों ने उनकी फसल नहीं खरीदी तो उनका आना जाना और भाड़ा व्यर्थ जाएगा यही कारण है कि ग्वालियर की दीनार पुर कृषि उपज मंडी में दोपहर 12 बजे तक सुनसान पड़ी रहती है।

आंदोलन खत्म होने की बाट जोह कर रहे है किसान

एक जून को सिर्फ चार ट्रॉली सरसों बिकने के लिए मंडी में आई जबकि 2 जून यानी शनिवार को सिर्फ 10  ट्रालियां सरसों बिकने के लिए मंडी आई इस आंदोलन  का असर यही है कि लोग किसान आंदोलन के खत्म होने की बाट जोह रहे हैं।