Loading...
अभी-अभी:

कानपुर : पुलिस कस्टड़ी में युवक की मौत, परिवारजनों ने खाकी पर लगाए संगीन आरोप

image

Jun 3, 2018

कानपुर देहात में एक बार फिर खाकी पर संगीन आरोप लगा है और इस बार आरोप पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का है दरअसल नशे में धुत्त एक युवक वैन पर सवार होकर जा रहा था रास्ते में उस वैन का एक्सीडेंट हो गया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इस बीच वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस आयी और पुलिस उस घायल युवक को अस्पताल की जगह थाने ले गयी पूरी रात घायल युवक को थाने में बैठाये रखा, युवक दर्द से कराहता रहा लेकिन ज़ालिम पुलिस को उसकी दर्द भरी चीखे नहीं सुनायी दी गंभीर रूप से घायल युवक जब आखिरी साँसे ले रहा था तब पुलिस ने उसे अस्पताल भजवाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मंगलपुर थाना क्षेत्र के गौरी गाँव के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह पोस्टमार्टम हाउस में खड़े होकर आरोप लगा रहे है की उनके भतीजे वी के सिंह की मौत की ज़िम्मेदार शिवली कोतवाली की पुलिस है उनके भतीजे वी के सिंह की मौत पुलिस कस्टडी में शिवली कोतवाली में हुई है दरअसल मृतक वी के सिंह वैन पर सवार होकर कांम से शिवली होते हुए कानपुर जा रहा था इस दरमियान शिवली थाना क्षेत्र में वैन का एक्सीडेंट हो गया वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और वैन पर सवार वी के सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया इस बीच वैन चालक मौके से फरार हो गया जिसके बाद शिवली थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां वी के सिंह गंभीर रूप से घायल तड़प रहा था वी के सिंह नशे में था जिसका फायदा लेने के लिए शिवली पुलिस घायल वी के सिंह को अस्पताल ले जाने के बजाये शिवली थाने ले आयी और रात भर घायल वी के सिंह को थाने में ही रखा इस दरमियान वी के सिंह दर्द से कराहता रहा चिल्लाता रहा लेकिन ज़ालिम शिवली थाने की पुलिस को ज़रा भी रहम नही आया।

सुबह घायल वी के सिंह के घरवालों को खबर की गयी जब वी के सिंह के घरवाले शिवली कोतवाली पहुंचे तो वी के बेहोशी के हालत में मरणासन्न पड़ा था लिहाज़ा शिवली पुलिस ने लगभग 16 घंटे गंभीर रूप से घायल वी के सिंह की हालत बिगड़ती देख उसे शिवली कोतवाली से नौ दो ग्यारा करना चाहा और उसे टैम्पो में लाद कर नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भेज दिया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक वी के सिंह के परिजनों की माने तो वी के सिंह की मौत थाने में ही हो गयी थी और उसकी मौत की ज़िम्मेदार शिवली कोतवाली की पुलिस है।