Jul 8, 2019
सचिन राठौर : बड़वानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते सतपुड़ा की पहाड़ियों ने इस वक्त हरियाली की चादर ओढ़ ली है। बावनगजा क्षेत्र की पहाड़ियां पूरी तरह हरियाली से ढक चुकी है और अच्छी वर्षा होने के चलते और पहाड़ी क्षेत्र में कई झरने चालू हो गए है। जिसके चलते प्राकृतिक प्रेमी लोग बड़वानी सहित धार और खरगोन जिले से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं एंव झरनों में नहाने का आनंद लेकर प्रकृति का लुफ्त उठा रहे है।
रविवार अवकाश के दिन बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिजनों और दोस्तों के साथ बावनगजा की पहाड़ियों के बीच पहुंचे और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाया। कई पर्यटक झरने में नहाते भी दिखे तो कुछ लोग कल कल बहती नदी नालों मैं बहते पानी के बीच मस्ती में सराबोर नजर आए। कई लोगों ने अपने परिवार के साथ रहकर आनंद उठाया। कुल मिलाकर बावनगजा इस वक्त प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छा जगह है। जहां आप अपने परिजनों रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जाकर प्रकृति का लुत्फ उठा सकते हैं।