Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः खबर का असर, अब थालियो में मीनू अनुसार भोजन करेंगे मलावर के बच्चे

image

Jul 20, 2019

दिनेश शर्मा- शाला में बर्तन नहीं होने के कारण लंबे समय से हाथों में लेकर मध्यान्ह भोजन कर रहे मलावर के शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चे अब से नियमित रूप से थालियों में मीनू अनुसार भोजन करेंगे। स्कूल में बर्तन नहीं होने संबंधित खबर को लेकर मीडिया के हस्तक्षेप के बाद डीपीसी और जिला पंचायत एमडीएम प्रभारी प्रतिभा शर्मा ने मलावर स्कूल का निरीक्षण किया। जहां स्कूल में थालियां नहीं मिलने पर तुरंत सुधार करने के आदेश देते हुए अब इस संबंध में डीपीसी कार्यालय को जानकारी नहीं देने पर विद्यालय के प्रभारी ओपी शर्मा को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब मांगा है।

डीपीसी ने किया निरीक्षण 100 थालियों के क्रय के निर्देश प्रभारी को दिया नोटिस

डीपीसी के अनुसार निरीक्षण में शाला के पूर्व में खरीदी गई 80 थालियों में से सिर्फ 20 थालियां मिली। इसके अलावा एमडीएम मध्यान भोजन की सैंपलिंग नहीं करने, मीनू अनुसार भोजन नहीं देने और पालक संपर्क नहीं करने जैसी मिली है। इन सभी को लेकर शाला के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं आगे इस मामले में अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की बात डीपीसी ने कही। साथ ही आगे के अन्य विद्यालयों में ऐसी समस्या ना हो इसके लिए उन्होंने भी सभी विद्यालयों से जानकारी लेते हुए व्यवस्था के निर्देश दिए और जेंट्स शिक्षा को निर्देशित किया कि पर डे 5 स्कूलों का निरीक्षण करें और संकुल को रिपोर्ट करें।