Loading...
अभी-अभी:

सपाक्स प्रत्याशी ने चिल्लर से खरीदा नामांकन फार्म, चिल्लर गिनने में अधिकारियों को आई परेशानियां

image

Nov 7, 2018

विजय श्रीवास्तव : विधानसभा चुनाव के चलते सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार अपने नामांकन फार्म खरीदने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं जहां इन उम्मीदवारों द्वारा दस हजार रुपये जमा कर नामांकन फार्म खरीदा जा रहा है वहीं आज दमोह में सपाक्स प्रत्याशी द्वारा ₹10000 की चिल्लर जमा कर नामांकन फार्म खरीदा गया इस संबंध में प्रत्याशी का कहना था कि उसने अपने समर्थकों से यह राशि एकत्रित की है और उसी की दम पर वह चुनाव लड़ रहा है।

दमोह विधानसभा में सपाक्स संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष मनोज देवलिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, आज जब मनोज देवलिया अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म खरीदने कलेक्ट्रेट पहुंचा तो उसे देखने लोगों की भीड़ लग गई वजह भी खास थी क्योंकि सपाक्स का यह उम्मीदवार नामांकन फार्म खरीदने के लिए जो मुद्रा लेकर गया था उसे वह जेब में तो नहीं लेकिन एक साथी की मदद से बोरी में भरकर ले गया था यह प्रत्याशी एक व दो रुपए के सिक्कों के रुप में यह रकम लेकर गया और उसे जमाकर नामांकन फार्म खरीदा।

इस रकम को गिनने में भले ही अधिकारियों को घंटों लगे हो लेकिन यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। वहीं इस संबंध में सपाक्स के प्रत्याशी का कहना था कि उनके समर्थकों ने यह रकम मिलाकर दी है इसलिए इसे ही जमा कर फार्म खरीदा है।