Loading...
अभी-अभी:

सियासत के दंगल में सभाओ का दौर शुरू, सरकार पर जमकर गरजे सिंधिया

image

Sep 7, 2018

वरुण शर्मा - मध्यप्रदेश के चुनाव अभियान समिति के प्रभारी आज सतना के मैहर पहुँचे। जहाँ उन्होंने मंदिर में  देवी दर्शन के बाद दशहरा मैदान में सभा को तुकबंदी अंदाज में संबोधित किया सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की कहाँ कांग्रेस की सरकार बनी तो अर्जी से नही आप की मर्जी से सरकार चलेगी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा भी बीजेपी के सारे मंत्री उनकी दादी के आगे पीछे घूमते थे उस समय दुबले पतले थे। लेकिन आज सारी योजनाओ को खा खा कर मोटे हो गए है। भाषण में उन्होंने कहा इस सरकार ने किसानों, व्यपारियो, युवाओं को ठगा है।

आज 5 हजार जवान मारे जा चके है इनका नारा अब मेरे जवान मरे किसान होना चाहिए, सरकार के झूठे वादों पर उन्होंने ने सरकार को 10 में से 15 अंक दिए है बीजेपी सरकार रक्षक नही भक्षक है आशीर्वाद यात्रा को निशाना बनाते हुए बोले कोंग्रेस के पास भी जासूस है जिसमे पता चला है कि शिवराज की बस के पीछे बड़े बड़े सोफे लगे है। जिसमे बैठकर वो रात को मनोरंजन चैनल देखते है जनआशीर्वाद में  जिस बस का उपयोग किया जा रहा  है वो नरेंद्र मोदी की कम्पनी से तैयार होकर आया है।

यात्रा में जिस पंडाल का उपयोग किया जाता है। वो किसी किसान का नही बल्कि बल्कि गुजरात से आता है। इतना ही नही कहा बी जे पी वाले सिंधिया परिवार को जिस पार्टी ने देश की एकता अखंडता जात के नाम पर बाटने का काम किया है। वो कितनी भी धमकी दे डरने वाले नही भाजपा उन्हें गोली मारने की बात करती है लेकिन वो डरने वाले नही कोंग्रेस पार्टी सदैव अन्याय के खिलाफ लड़ती रही है। सिंधिया बोले किसी भी एक्ट पर निर्दोष व्यक्ति पर अगर कोई कार्यवाही होती है तो जोतिरादित्य सिंधिया उसकी लड़ाई लड़ेंगे। भाषण के आखरी में  सरकार बदलने का अंदाज शायराना दिखा जिनमे उन्होंने कहा।

''कैसे कैसे मंजर नजर आने लगे है, जाते जाते लोग चिल्लाने लगे है । अब तो तालाब का पानी बदल दो क्योकि कमल के फूल मुरझाने लगे है।