Loading...
अभी-अभी:

पतंजली कंपनी के अमृत रसायन में छिपकली निकलने से मचा हड़कंप

image

Sep 7, 2018

गिर्राज बौहरे : स्वदेशी और सौ प्रतिशत शुद्धता का दावा करने वाली पतंजली कंपनी के अमृत रसायन में छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया है। ये छिपकली सौ प्रतिशत शुद्ध भी है ये छिपकली अमृत रसायन के डब्बे में तब नजर आई, जब एक बुजुर्ग महिला रामरती बाई इस अमृत रसायन को अमृत समझकर बडे चाव से खा रही थी। 

छिपकली निकलने के बाद बुजुर्ग महिला को ईलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। यहां बुजुर्ग महिला का उपचार किया जा रहा है। ये वाकया शहर के वाटरवर्क्स ईलाके का है। दरअसल वाटरवर्क्स निवासी बुजुर्ग महिला रामरती बाई को कुछ समय से काफी थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी। रामरती के परिजनो ने रामरती को एक डॉक्टर की सलाह पर पतंजली कंपनी का अमृत रसायन का डब्बा लाकर दे दिया। रामरती लगातार बीस दिनो से इस अमृत रसायन को अमृत समझकर इसका सेवन कर रही थी। 

रोज की तरह रामरती आज भी अमृत रसायन का डब्बा लेकर उसमे से दो चम्मच अमृत रसायन खा ही रही थी। तभी डब्बे मे पड़ी मरी हुई छिपकली अमृत रसायन के साथ ही मुंह मे चली गई। छिपकली के मुंह मे जाते ही रामरती के मुंह मे दुर्गंध भर गई और उल्टी का मन हुआ। रामरती ने तुरंत मुंह से अमृत सरायन को थूक दिया। अमृत रसायन के साथ ही छिपकली का टुकड़ा भी बाहर आ गया। छिपकली को देखते ही पूरे घर मे हड़कंप मच गया। सभी ने दौड़कर अमृत रसायन का डब्बा खोलकर देखा, तो उसमे एक मरी हुई छिपकली दिखाई दी। छिपकली को देखते ही घर के लोग घबरा गए। आनन-फानन मे रामरती को ईलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। यहां रामरती का उपचार जारी है। रामरती के परिजनो का कहना है कि बीस दिन से उनकी अम्मा इस अमृत रसायन का सेवन कर रही थी। इसी डब्बे मे से छिपकली निकली है। परिजनो का कहना है कि वे इस बात की लिखित शिकायत भी करेंगे।