Loading...
अभी-अभी:

दलित परिवार का गांव से वहिष्कार कर किया हुक्का पानी बंद

image

Jun 29, 2018

आज भी बुन्देलखण्ड में जातिवाद छुआ छुत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है लगातार ऐसे दलितों के साथ भेद-भाव जैसे मामले सामने आ रहे हैं ऐसा ही मामला खरगापुर के सरकनपुर में देखने को मिला जहां एक दलित महिला को सार्वजनिक कुएं पर पानी भरने को लेकर उसकी पिटाई की गई इसी को लेकर पंचायत भी बुलाई गई और पंचायत ने अपना तुगलगी फरमान सुनाकर पीड़ित परिवार को दो साल के लिये गांव से बहिस्कार कर दिया और उसके समाज के लोगों का हुक्का पानी गांव में बद करा दिया वहीं अब पीड़ित परिवार डर के चलते अपने घरों में ताला डालकर जा चुके हैं।

पंचायत ने जब बंशकार समाज को पंचायत में बुलाया तो पड़ितों की एक न सुनी और एक तरफा फरमान सुना कर 2 साल के लिये गांव से वहिष्कृत कर दिया अब पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के चक्कर काट रहा है। 

दलितो पर लगातार प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे और सूचना लगने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जाती है पर दो दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ितों द्वारा थाने में शिकायत की गई पर अब तक कार्यवाही न होने संदेह के घेरे में है पुलिस अब तक पीड़ित परिवार का गांव से वहिष्कृत करने के मामले में जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही हैं वहीं पीड़ित परिवार दर दर ठोकरें खाने को मजबूर है।