Loading...
अभी-अभी:

दुर्लभ वन प्रजाति पेंगुलिन की तस्करी करते हुए 7 आरोपी गिरफ्तार

image

Jun 29, 2018

बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य से पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने दुर्लभ जीव पेंगुलिन की तस्करी करते 7 आरोपियेां को गिरफतार किया है पुलिस ने आरोपियेां के पास से एक जिंदा पेंगुलिन भी बरामद किया है अंर्तराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। पुलिस ने बताया की अभ्यारण्य इलाके से लगातार इसकी तस्करी की खबरें आ रही थीं बुधवार को भी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ तस्कर इलाके में सक्रिय हैं और पेंगुलिन को बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस और सायबर सेल की तीन टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और काफी देर तक इंतजार करने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों से जब पुछताछ शुरू किया तो उन्होने कुबूल किया और बताया की उन्होने पेंगुलिन रखा है और उसे लगभग 10 लाख रुपए में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने मामले में संलिप्त सभी 7 आरेापियों जोसेफ लकडा,कमलेस्वर,उमेस ठाकुर,परमेस्वर,रमेस कुमार,रामलाल और रामऔतार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय वन जीव संरक्षण अधिनीयम के तहत कार्रवाई शुरू कर दिया है।

पुलिस ने बताया की सभी आरेापियेां का ये पेसेवर काम है और इनके पास पेंगुलिन के कुछ और अवशेष भी मिले हैं जिससे ये बात स्पष्ट है की इससे पहले भी इन्होने इसकी तस्करी की है। चीन और वियतनाम के बाजार में पेंगुलिन की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।