Loading...
अभी-अभी:

सात दिन पहले की शादी, भोले भाले युवक को लूट कर रफ्फूचक्कर लुटेरी दुल्हन

image

Aug 3, 2018

अंकित जैन - प्रदेश का दूसरा सबसे बड़े तालाब बनेडिया जी के पास बसा गांव बनेडिया के कुंवारे को दुल्हन चाहिए थी कहि कोई शादी करने को तैयार नही था लेकिन भाई के ससुराल पक्ष केसुर जिला धार वालो ने शहरी लड़की दिखाई जिसे विधवा बताया व दुल्हन को दिखाया बात पक्की हो गई और शादी 23 जुलाई को इंदौर की गोरी नगर में रहने वाली सपना राजपूत से हुई थी इन दोनों के बीच में अन्य दलाल भी है शादी से पहले दलालों ने 80000 लेकर देपालपुर कोर्ट में शादी करवाई थी।

माँ के बीमार होने की किया बहाना

निलेश दुल्हन के साथ देपालपुर के 24 अवतार मंदिर में जाकर धोखेबाज लोगो ने  हारफूल पहनाकर शादी की रस्म अदा करवाई व  मंदिर में भगवान के दर्शन व पैर छूने के बाद अपने घर दुल्हन को लेकर आ गया था ।7 दिनों तक पति के साथ खूब मजे से रही वही आठवे दिन माँ की तबियत खराब होने की बात बताकर अचानक मायके जाने का बहाना बनाया और वहां से भाग निकली।

मोहल्ले के लोगों से पता चला की युवती लुटेरी दुल्हन है

सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से उसने किसी और के माध्यम से फोन लगवाया जिसमें कहा गया कि सपना की मां की तबीयत ज्यादा खराब है इस पर सपना की सास व अन्य मोहल्ले वाले को लेकर किराए की गाड़ी लेकर ससुराल इंदौर के लिए रवाना हो गए सपना की सास सहित अन्य व्यक्ति उसके घर गोरी नगर स्थित पहुंचे वहां पर सपना ने निलेश को चाय देते हुए बताया कि तुम चाय पियो मैं मम्मी के हाल-चाल जान कर आती हूं काफी देर तक सपना कमरे से बाहर नहीं आने पर निलेश ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो वहां पर कोई नहीं था यह देख पति अचरज में पड़ गया नीलेश ने बाद आसपास के मोहल्ले के लोगों से पता किया तो पता चला कि सपना लुटेरी दुल्हन है।

6 बच्चों की माँ है लुटेरी दुल्हन

शादी के पहले बताया था कि सपना विधवा है व उसका कोई बच्चा नही है लेकिन हकीकत पता चला कि उसके 6 बच्चे भी है वह दलालों से मिलकर पहले भी ऐसी वारदात कर चुकी है थक हार कर निलेश  उसकी मम्मी के साथ  देपालपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुचा तथा शादी का जो अग्रीमेंट किया था वह दिखाया।

जांच अधिकारी का कहना है की जल्द की जायेगी उचित कार्यवाही

सीधा सादा व भोला निलेश जिसे बराबर बोलना भी नही आता बिल्कुल सीधा साधा युवक है दिन भर मजदूरी करके अपनी बूढ़ी मां का पालन पोषण करता है तथा उसका बड़ा भाई भी मजदूरी करता है उन्होंने निलेश की शादी के लिए किसी और से पैसे की व्यवस्था करके उन्हें दिए थे परंतु लुटेरी दुल्हन ने उनका तहस-नहस कर दिया सखाराम जामोद जांच अधिकारी का कहना है कि आवेदन आया है उसी की आधार पर जांच कर रहे है जिसने लड़की दिखाई उससे पूरी जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।