Loading...
अभी-अभी:

मेले के दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, भुजलिया मेला घाट पहुंची आल्हा की शोभा यात्रा

image

Aug 29, 2018

अनिल डेहारिया : भाद्र माह की दूज को आपसी प्रेम और सद्भावना का त्यौहार भुजलिया कोयलांचल की ग्राम पंचायत भाजीपानी में धूम धाम एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। परासिया सारणी स्टेट हाईवे पर भाजीपानी ओर इकलहरा पंचायत की सीमा पर भुजलिया घाट में पारंपरिक लोकगीतों के साथ भुजलिया विसर्जित की गई। 

इस दौरान दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें क्षेत्र सहित आसपास के जिलों से पहलवानों ने अपने दमखम दिखाये। हरदा के अज्जू ओर चरई के संजू पहलवान के बीच हुए मुख्य मकाबले में संजू ने विजय हासिल कर ईनाम राशि के साथ सील्ड पर कब्जा जमाया। आयोजन समिति द्वारा दंगल प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को मुख्य अतिथि भाजपा नेता तारांचद बावरिया, भाजीपानी सरपंच मनीष सोनू यादव, इकलहरा सरपंच चुन्नीलाल साहू के हस्ते पुरूस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया है।

इस दौरान भाजीपानी की महिलाएं हाथों में तलवार और भुजलिया दोना लिए ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते शोभा यात्रा के साथ धूमधाम से मेला स्थल से होते हुए  भुजलिया घाट पहुंची। इस पौराणिक गाथा का सजीव चित्रण अपनी आंखों से देखने बड़ी संख्या में लोग आयोजन स्थल पर मौजूद रहे। भुजलिया घाट पर एक ओर भाजीपानी, दूसरी ओर इकलहरा की महिलाओं ने पूजा अर्चना के बाद भुजलिया का विसर्जन किया। इस दौरान महिलाओं ने सावन भादो लोकगीत गायन किया और आपस में पारंपरिक लड़ाई का प्रदर्शन किया।