Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुरः लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात हुये बद्दतर

image

Aug 15, 2019

संतोष राजपूत- बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद शुजालपुर में हालात सामान्य नहीं है। निचली बस्तियों में पानी भरा गया है तथा शुजालपुर सिटी का किला क्षेत्र का संपर्क 12 घंटे से भी अधिक समय से कटा हुआ है। हालांकि एहतियात के तौर पर नरोला गांव में तालाब के वॉश वेयर एरिया में बने मकानों को खाली करा दिया गया है। इसी तरह शुजालपुर की निचली बस्तियों में भी अलर्ट जारी कर मकानों को खाली कराने का काम शुरू किया गया है।

किला क्षेत्र में रहने वाली आबादी 12 घंटे से भी अधिक समय से पानी से घिरी

शुजालपुर सिटी इलाके के किला क्षेत्र में रहने वाली आबादी 12 घंटे से भी अधिक समय से पानी से घिरी हुई है। कई मकानों में पानी घुस गया है और आवाजाही का रास्ता पूरी तरह बंद है। इसी तरह 1916 में बने सिंधिया स्टेट के जमाने के सबसे बड़े नरोला तालाब में भी वेस्ट वेयर के ऊपर पांच फीट पानी बह रहा है तथा इस तालाब की हालत भी बेहद गंभीर है। बीते सप्ताह शुजालपुर के खोकरा कला में तालाब फूटने से बाढ़ की तबाही के बाद अब शुजालपुर के इस नरोला तालाब पर प्रशासन की पूरी निगाह टिकी हुई है। ये तालाब फूटा तो 12 किलोमीटर का इलाका, आधा दर्जन गांव व आधे शुजालपुर की करीब सवा लाख की आबादी जलमग्न हो जाने का खतरा है। हालांकि सुबह से सिंचाई विभाग का अमला तालाब के आसपास ही मौजूद है तथा अफसरों को दावा है कि तालाब की हालत ठीक है और कोई खतरे की स्थिति नहीं है।